आईएएस अफ़सर की मौत के बाद कोलार बंद

इमेज स्रोत, imran qureshi

कर्नाटक के आईएएस अधिकारी डीके रवि की संदेहजनक स्थिति में मौत के बाद कोलार ज़िले में स्थानीय संस्थाओं और संगठनों ने बंद की अपील की है.

वाणिज्यिक कर विभाग में संयुक्त आयुक्त के पद पर तैनात 36 वर्षीय रवि 2009 बैच के आईएएस अधिकारी थे.

उन्होंने इस पद पर रहते हुए कर चोरी से संबंधित कई जगह छापे मारे थे.

इसीलिए संदेहजनक परिस्थितियों में सोमवार को उनके घर से उनके शव का मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है.

बेंगलुरु पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी के अनुसार पुलिस उपायुक्त रोहिणी कटोच के नेतृत्व में एक टीम इस पूरे मामले की जांच करेगी.

रेड्डी का कहना था, “पहली नज़र में यह आत्महत्या का मामला लगता है. हमने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है. हमें कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.”

रवि अपनी नौकरी के शुरुआती दिनों में कर्नाटक के कोलार ज़िले में डिप्टी कमिश्नर रहे थे.

वहां उनके काम की काफ़ी सराहना हुई थी और वे आम जनता के बीच लोकप्रिय थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)