भाजपा का वॉकआउट, नीतीश को विश्वासमत

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

इमेज स्रोत, Shailendra Kumar

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के वाॅकआउट के बीच विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया. विश्वासमत के समर्थन में 140 विधायकों ने मतदान किया, जबकि इसके ख़िलाफ़ एक भी मत नहीं पड़ा.

नीतीश कुमार के विश्वास प्रस्ताव पर चार घंटे से अधिक लंबी बहस के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दो बार ध्वनिमत से सदन की राय जाननी चाहिए. लेकिन विधानसभा में जनता दल युनाइटेड के नेता विजय कुमार चौधरी मतदान की मांग की.

चौधरी ने कहा कि राजनीतिक पेचीदगियों और सूबे में फैलाए जा रहे राजनीतिक भ्रम को दूर करने के लिए यह ज़रूरी है. विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी ने भी चौधरी की मांग का समर्थन किया.

विपक्ष का वाकआउट

नीतीश कुमार दसूरे नेताओं के साथ

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब विश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष को जवाब दे रहे थे, भाजपा के सदस्यों ने यह कहते हुए सदन से वाकआउट किया कि वे मूल विषय से हट कर बोल रहे हैं.

विधानसभा में जदयू के 110, राष्ट्रीय जनता दल 24, कांग्रेस के पांच और सीपीआई के एक विधायक सहित एक निर्दलीय विधायक ने प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया.

जीतन राम मांझी गुट के माने जाने वाले विधायकों ने भी विश्वास मत के पक्ष में ही वोट डाला लेकिन ख़ुद मांझी विधानसभा नहीं आए.

समझा जाता है कि मांझी समर्थक विधायकों ने सदस्यता रद्द होेने के डर से सरकार के पक्ष में मतदान किया.

जदयू ने एक दिन पहले मंगलवार को व्हिप जारी कर सभी सदस्यों से विधान सभा में मौजूद रहने और विश्वास मत के पक्ष में वोट डालने को कहा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>