मुलायम सिंह को स्वाइन फ़्लू का अंदेशा

इमेज स्रोत, AP
समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की अचानक तबीयत ख़राब होने पर शुक्रवार शाम को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, स्वाइन फ़्लू की आशंका को देखते हुए उनके ब्लड सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. मेदांता के सीनियर डॉक्टर नरेश त्रेहन की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टर त्रेहन ने बताया कि मुलायम सिंह को आराम की ज़रूरत है.
रोकथाम

इमेज स्रोत, Reuters
स्वाइन फ्लू से अब तक पूरे देश में 1200 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है. सबसे ज्यादा गुजरात और राजस्थान में लोग इसकी चपेट में आए हैं.
राजस्थान में अब तक साढ़े पाँच हज़ार से ज्यादा लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं, जिनमें सें 302 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
राजस्थान के अजमेर, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, कोटा, चित्तौड़गढ़ और सीकर सहित कई ज़िले स्वाइन फ्लू से बुरी तरह प्रभावित है.
दूसरे नंबर पर गुजरात है जहां तीन हज़ार से अधिक लोग स्वाइन फ़्लू की चपेट में आए हैं, जिनमें से 219 लोगों की मौत हो चुकी है.
कुछ दिनों पहले अहमदाबाद के कलेक्टर ने स्वाइन फ़्लू के प्रकोप को देखते हुए ज़िले में धारा 144 लगा दी थी जिससे संक्रमण के रोकथाम मे मदद मिल सके.
इन दो राज्यों के अलावा पूरे देश में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, केंद्र सरकार ने संक्रमण की रोकथाम में राज्यों की मदद करने का वादा किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












