यूट्यूब से हटाई गई निर्भया डॉक्यूमेंट्री

इमेज स्रोत, Youtube

दिल्ली गैंगरेप पर बनी बीबीसी4 की डॉक्यूमेंट्री 'इंडियाज़ डॉटर' को यूट्यूब से हटा दिया गया है.

इस फिल्म में दिल्ली गैंगरेप के दोषी मुकेश सिंह का इंटरव्यू दिखाए जाने पर भारत में विवाद हो रहा है.

यूट्यूब के प्रवक्ता ने बीबीसी को भेजे बयान में कहा, "यूट्यूब जैसी सेवाएं लोगों को अपनी बात कहने और विभिन्न मतों को साझा करने में मदद करती हैं, लेकिन हम ऐसी सामग्री को हटाते हैं जो गैरक़ानूनी हो या हमारे हमारे कम्यूनिटी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करती हो."

भारत में सरकार ने इस फिल्म पर रोक लगा दी है, हालांकि गुरुवार को ब्रिटेन में इसे प्रसारित कर दिया गया.

मुकेश सिंह दिल्ली गैंगरेप के चार दोषियों में से एक है
इमेज कैप्शन, मुकेश सिंह दिल्ली गैंगरेप के चार दोषियों में से एक है

गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि जिन प्रावधानों को तहत दिल्ली की तिहाड़ जेल में मुकेश सिंह के साथ ये इंटरव्यू फिल्माया गया, उन सभी की समीक्षा होगी.

जब उनसे पूछा गया कि फिल्म पर भारत में रोक लगाई जा सकती है, लेकिन देश से बाहर इसे कैसे रोंकेंगे, इस पर राजनाथ सिंह ने कहा, "आप देखते जाइए. सूचना प्रसारण मंत्रालय से मैंने बात की और विदेश मंत्रालय को भी इस बारे में लिखा है."

डॉक्यूमेंट्री गाइडलाइन के अनुरूप

इमेज स्रोत, AFP

राजनाथ सिंह ने कहा, "हमने बीबीसी से आग्रह किया था कि इसे न दिखाया जाए, लेकिन बीबीसी ने कहा कि वो एक स्वायत्त संगठन हैं और इसका प्रसारण करेंगे, बीबीसी के माध्यम से."

इस बीच, बीबीसी ने फिल्म को प्रसारित करने का बचाव किया है.

बीबीसी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है, "डॉक्यूमेंट्री हमारे एडिटोरियल गाइडलाइन के अनुरूप है और इस संवेदनशील मुद्दे को पूरी जिम्मेदारी के साथ पेश करती है इसलिए 'बीबीसी-4 इसका प्रसारण ब्रिटेन में किया है."

भारतीय गृह मंत्री ने कहा कि जेल में जाकर मुकेश सिंह से इंटरव्यू की अनुमति मौजूदा एनडीए सरकार के कार्यकाल में नहीं दी गई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>