मुफ़्ती होंगे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री

नरेंद्र मोदी और मुफ्ती मोहम्मद सईद

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के प्रमुख मुफ्ती मोहम्मद सईद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुक्रवार सुबह उनके निवास पर मुलाक़ात की. दोनों नेताओं में जम्मू-कश्मीर में साझा सरकार बनाने के मुद्दे पर अंतिम दौर की बातचीत हुई.

इसके पहले पीडीपी की नेता और सईद की बेटी महबूबा मुफ़्ती ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह से कई दौर की बातचीत की थी.

मोदी-सईद बातचीत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने के मुद्दे पर हुए समझौते पर मुहर लग गई.

मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने मुलाकात के बाद कहा कि 1 मार्च यानी रविवार को नई सरकार शपथ लेगी. उन्होने कहा कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और उस समारोह में प्रधानमंत्री भी शिरक़त करेंगे.

भाजपा नेता निर्मल सिंह जम्मू-कश्मीर के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. मंत्रिपरिषद में दोनों पार्टियों की बराबर की साझेदारी होगी.

मुफ्ती मोहम्मद सईद ने यह भी बताया कि सरकार चलाने के लिए साझा न्यूनतम कार्यक्रम शपथ ग्रहण के तुरंत बाद जारी किया जाएगा.

इमेज स्रोत, EPA

सईद के मुताबिक़, नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात में यह फ़ैसला लिया गया कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 पर दोनों दल मिल कर चर्चा करेंगे.

87 सदस्यों वाली जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के 28 और भाजपा के पास 25 विधायक हैं.

कई हफ़्तों की सियासी अनिश्चितता के बाद जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार बनने जा रही है.

<bold>(सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और ट्विटर पर आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं. यदि आप <link type="page"><caption> बीबीसी</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप भी देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें.)</bold>