पूछिए सवाल राम विलास पासवान से

राम विलास पासवान

इमेज स्रोत, PTI

बिहार में गर्म राजनीति और महँगाई को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर उठते सवालों के बीच आपके सवालों के जवाब देने आ रहे हैं केंद्रीय खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान.

बिहार के दलित नेता पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं, जिसकी स्थापना उन्होंने सन् 2000 में की थी.

  • बीबीसी हिंदी का ये हैंगआउट दोपहर 2 से 3 बजे तक आप हमारे <link type="page"><caption> यूट्यूब पेज पर लाइव देख सकेंगे.</caption><url href="http://www.youtube.com/watch?v=CWbRcVacnNA" platform="highweb"/></link>
  • आप अगर उनसे सवाल करना चाहते हैं तो बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पेज पर सवाल पोस्ट करने के लिए <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक करें-</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>
  • सवाल आप ट्वीट भी कर सकते हैं. हैशटैग होगा #AskRVPaswan.

इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़े पासवान की भूमिका फिर अहम हो सकती है. उनकी भूमिका इसलिए भी अहम है क्योंकि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी महादलित वोटों पर निशाना साध रहे हैं.

अटल बिहार वाजपेयी की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार से अलग हुए रामविलास पासवान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में जब लोकसभा चुनाव से पहले शामिल हुए तब उनके विरोधियों ने उन पर अवसरवादी होने का भी आरोप लगाया था.

मोदी के साथ पासवान

इमेज स्रोत, AFP

उनके पास एक अहम मंत्रालय है और देश में महँगाई देखते हुए उनसे सरकार की नीतियों पर सवाल पूछे जाते रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप <link type="page"><caption> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>