लीबिया में अंतरराष्ट्रीय समुदाय करे हस्तक्षेप: मिस्र

इमेज स्रोत, AP
मिस्र ने लीबिया में चरमपंथी संगठन आईएस के ख़िलाफ़ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने की मांग की है.
राष्ट्रपति अब्दल फ़तह अल सिसी का कहना था कि लीबिया में जो कुछ हो रहा है उससे दुनिया की शांति और सुरक्षा को ख़तरा है.

इमेज स्रोत, AFP
अल सिसी ने इस सिलसिले में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद और इटली के प्रधानमंत्री मेटिओ रेज़ी से फ़ोन पर लीबिया पर बातचीत की.
उनका ये बयान मिस्र की तरफ से आईएस के ठिकानों पर किए गए हवाई हमलों के बाद आया है. इससे पहले 21 ईसाइयों के सिर क़लम करने वाला वीडियो सामने आया था.

लीबिया में साल 2011 से ही अस्थिरता जारी है.
राष्ट्रपति ने अपने विदेश मंत्री समेह शुक्री को संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों से मशवरा करने के लिए न्यूयॉर्क भेज दिया है.
उन्होंने अमरीकी नेतृत्व वाली सेना से इराक में हवाई हमले और सीरिया को मिस्र की राजनीतिक और आर्थिक मदद करने की अपील की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












