उत्तर प्रदेश में मकान ढहने से 13 मरे

इमेज स्रोत, AP
उत्तर प्रदेश के चंदौली ज़िले में एक नए बने मकान के ढह जाने से 13 लोगों को मौत हो गई है.
अतिरिक्त पुलिस सुपरिटेंडेंट जेएल यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए टेलीफ़ोन पर बीबीसी को बताया कि यह वारदात मुग़लसराय के नज़दीक दुलईपुर गांव में हुई.

इमेज स्रोत, Getty
मकान तक़रीबन एक महीना पहले ही बन कर तैयार हुआ था.
मकान मालिक और उनके रिश्तेदारों के अलावा कुछ मज़दूर भी उस मकान में थे, जब वह एकाएक गिर पड़ा.
मकान के मलबे में दबने से 13 लोगों की मौत हो गई.
ज़िला प्रशासन के लोग वहां पंहुच चुके हैं. उन्होंने मृतकों को मलबे से बाहर निकाल लिया है. राहत कार्य भी जारी है.
प्रशासन ने कहा है कि सभी प्रभावित लोगों को पूरी मदद दी जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












