चमचमाती कार दिलाएगी प्यार!

इमेज स्रोत, AFP
- Author, अमल चौधरी
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
वेलेन्टाइंस डे के अवसर पर अब आप मर्सिडीज़ या ऑडी में अपने साथी को घुमा सकते हैं.
इसके लिए आपको लाखों या करोड़ों नहीं बल्कि कुछ हज़ार रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे. पिछले कुछ वर्षों में इस दिन किराये की लग्ज़री कारों को बुक कराने का रुझान बढ़ा है.
किराये पर लग्ज़री कारों की सुविधा देने वाली कंपनियों का भी मानना है कि आम दिनों के मुक़ाबले 14 फ़रवरी को लग्ज़री गाड़ियों की मांग बढ़ जाती है.
दिल्ली-एनसीआर में लग्ज़री कार किराये पर देने वाली कंपनी 'विक्टोरिया ट्रैवल' के मालिक गुरचरण सिंह कहते हैं, "आम दिनों में हमें 20 से 25 लग्ज़री कारों की मांग आती है."
भारी छूट!

इमेज स्रोत, Getty
लेकिन इस दिन लग्ज़री कारों की मांग में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होती है.
वहीं देशभर में लग्ज़री कार मुहैया कराने वाली 'कार्ज़ऑनरेंट डॉटकॉम' की कॉर्पोरेट मार्केटिंग की वाइस प्रेसीडेंट साक्षी विज़ का भी यही मानना है.
साक्षी कहती हैं, "इस साल हमारे यहां 'वेलेन्टाइंस डे' के लिए रोज के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक बुकिंग हुई है. हर कोई ऑडी या बेन्टले जैसी कार नहीं खरीद सकता. लेकिन कुछ हज़ार रुपयों में इन्हें किराए पर लेकर कोई भी अपना वेलेन्टाइंस डे खास बना सकता है."
लग्ज़री और सुपर लग्ज़री

इमेज स्रोत,
'एविस डॉटको डॉटइन' वेलेन्टाइंस डे पर 20 प्रतिशत की छूट दे रही है. कंपनी के अनुसार, इस दिन सबसे अधिक बुकिंग गुड़गांव से होती है.
इसके सीईओ सुनील गुप्ता कहते हैं, "यह वेलेन्टाइंस डे को मनाने का नया तरीक़ा है. लोगों को लग्ज़री पसंद है जिसे वो इस तरह से दिखा रहे हैं."
जेब कितनी ढीली होगी यह कारों के मॉडल पर निर्भर करता है.

इमेज स्रोत, AFP
मर्सिडीज़-सी क्लास, कैमरी, बीएमडब्ल्यू-3 सिरीज़ रेंज की गाड़ियों जैसी बेसिक लग्ज़री सर्विस के आठ घंटे या 80 किलोमीटर के लिए औसतन 15,000 रुपये तक किराया है.
जबकि मर्सिडीज़-एस क्लास, बीएमडब्ल्यू-7 सिरीज़, ऑडी-8 जैसी सुपर लग्ज़री सर्विस के आठ घंटे या 80 किलोमीटर के लिए औसतन 22,000 रुपये तक किराया होता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












