दिल्ली चुनाव: 114 पर आपराधिक मामले

दिल्ली चुनाव के दिग्गज़

इमेज स्रोत, EPA PTI

एसोशिएसन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रीफ़ॉर्म्स (एडीआर) ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के दिए हलफ़नामों का अध्ययन कर चौंकाने वाले निष्कर्ष निकाले हैं.

इनमें से कुछ महत्वपूर्ण निष्कर्ष हैं -

1. 114 उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को दिए हलफ़नामा में ख़ुद पर आपराधिक मामले होने की बात स्वीकार की है.

2. 74 उम्मीदवारों के ख़िलाफ़ गंभीर मामलों में मुक़दमे चल रहे हैं.

3. 230 उम्मीदवारों की कुल घोषित ज़ायदाद एक करोड़ रुपए से ज़्यादा है.

4. इनमें से 62 उम्मीदवारों की संपत्ति 10 करोड़ रुपए या उससे अधिक है.

आपराधिक पृष्ठभूमि के कई उम्मीदवार मैदान में

इमेज स्रोत, Reuters

5. पांच उम्मीदवारों ने कहा है कि उनकी सालाना आमदनी एक करोड़ रुपए या उससे भी ज़्यादा है.

6. कुल 26 उम्मीदवार पूरी तरह निरक्षर हैं.

7. इसके अलावा 374 उम्मीदवार महज़ 12वीं पास हैं.

8. सिर्फ 11 यानी दो प्रतिशत उम्मीदवारों के पास डॉक्टरेट की डिग्री है.

9. दिल्ली चुनावों के लिए मैदान में सिर्फ़ 10 प्रतिशत या 66 महिला उम्मीदवार हैं.

10. फिर से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत आमदनी 11.48 करोड़ रुपए है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>