'ओबामा आते तो घर की सफ़ाई हो जाती'

ओबामा, प्रणब और मोदी

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन दिन की यात्रा पर भारत पहुँचे हैं. वे इस साल गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि हैं.

पहली बार कोई अमरीकी राष्ट्रपति भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य अतिथि बनने जा रहा है.

मीडिया के अलावा सोशल मीडिया पर भी ओबामा की यात्रा छाई हुई है. ट्वीटर पर हैश टैग#NamastePOTUS ट्रेंड कर रहा है.

इसके अलावा, हैश टैग#ObamaInIndia,Welcome to India भी ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है.

'जय हिंद'

ओबामा के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने ट्वीट किया है, “राष्ट्रपति ओबामा को भारत में गणतंत्र दिवस समारोह मनाने का गौरव मिला है. जय हिंद.”

ओबामा और मिशेल

इमेज स्रोत, Reuters

अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसन राइस ने भी भारत दौरे में ओबामा के साथ आने पर अपने उत्साह का इज़हार किया है.

प्रोटोकॉल को दरकिनार कर मोदी ने ख़ुद हवाई अड्डे पर ओबामा की अगवानी की और गर्मजोशी के साथ दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले.

अनूप एस नामक व्यक्ति ने ट्वीट किया है, “नमो ने ओबामा के स्वागत में प्रोटोकॉल तोड़ा. पर्सनल कैमेस्ट्री अपने चरम पर...अतिथि देवो भव!”

राष्ट्रपति भवन में कमांडिंग ऑफ़िसर पूजा ठाकुर की गार्ड ऑफ़ ऑनर की अगुवाई पर भी कई ट्वीट हुए हैं.

दिलचस्प ट्वीट

मोदी और ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

सुपर्णा सिंह ने ट्वीट किया है, “ओबामा के गार्ड ऑफ़ ऑनर की अगुवाई कर आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है.”

ओबामा की यात्रा पर कई लोगों ने दिलचस्प ट्वीट भी किए हैं.

एक व्यक्ति थॉमस जॉर्ज ने ट्वीट किया, “ओबामा का यात्रा में अपने साथ कार लाना ठीक वैसा ही है जैसा डिनर पार्टी में अपनी प्लेट लाना.”

हिंदी फ़िल्म अभिनेता वीर दास का ट्वीट भी दिलचस्प है. उन्होंने लिखा, “डियर ओबामा, क्या आप मुंबई आ सकते हैं?....आप आते हो तो घर साफ़ हो जाता है.”

मोदी और ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

बात अगर फ़ेसबुक की करें तो फ़ेसबुक पर भी 'ताजमहल' ट्रेंडिंग में है.

ओबामा को पहले ताजमहल देखने जाना था, लेकिन बाद में उनका ये कार्यक्रम टल गया.

यूट्यूब पर भी ओबामा की भारत यात्रा से जुड़े वीडियो टॉप ट्रेंड में हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>