गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

भारत में 26 जनवरी 2015 यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मुख्य अतिथि हैं.

बराक ओबामा तीन दिन की यात्रा पर रविवार को भारत पहुँचे.

भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में ये पहला मौका है कि मुख्य अतिथि होने का सम्मान अमरीका के किसी राष्ट्रपति को मिला है.

ओबामा राजघाट पर

इमेज स्रोत, AFP

ओबामा रविवार को राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर गए.

ओबामा को दोपहर के खाने में गुजराती कढ़ी के साथ साथ पनीर लबाबदार, केला मेथी नू साग, मटर पुलाव, मिक्स्ड वेजीटेबल, कलौंजी और नदरू के गूलर जैसे व्यंजन पेश किए गए.

ओबामा भारत दौरा

इमेज स्रोत, Reuters

ओबामा के भारत दौरे को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है. हैदराबाद हाउस के बाहर चेकप्वाइंट पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं.

ओबामा, हैदराबाद हाउस

इमेज स्रोत, Reuters

दिल्ली में हैदराबाद हाउस के एक आदमकद आइने में ओबामा चर्चा में व्यस्त दिख रहे हैं. यहां दोनों देशों के बीच प्रतिनिधि मंडल स्तर की वार्ता हुई.

चाय पर मोदी ओबामा

इमेज स्रोत, AP

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात और चाय पर चर्चा के बाद संयुक्त प्रेसवार्ता को संबोधित किया.

कमांडिंग ऑफिसर पूजा ठाकुर

इमेज स्रोत, EPA

राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर ओबामा को भारत की कमांडिंग ऑफ़िसर पूजा ठाकुर की अगुवाई में गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.

भारत का राष्ट्रपति भवन

इमेज स्रोत, Reuters

राष्ट्रपति भवन के बाहर अमरीकी हाउस की अल्पसंख्यक मंत्री नैंसी पेलोसी मौजूद हैं. यहां पर ओबामा के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया था.

भोज के अवसर पर दिए अपने भाषण में ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ़ की.

मोदी के साथ मिशेल ओबामा

इमेज स्रोत, AP

रात्रि भोज में ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल ओबामा का स्वागत करते हुए नरेंद्र मोदी.

मोदी बराक ओबामा

इमेज स्रोत, Reuters

भोज में ओबामा अलग ही अंदाज में थे. ओबामा ने कहा कि वे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और उनके लिए ये सम्मान की बात है कि वे इन समारोहों में शामिल होने वाले अमरीका के पहले राष्ट्रपति हैं.

दिल्ली पुलिस

इमेज स्रोत, AP

गणतंत्र दिवस की तैयारियां कोहरे के बीच भी चलती रही हैं.

मोदी ने ओबामा के स्वागत में प्रोटोकॉल को दरकिनार कर ख़ुद हवाई अड्डे पर ओबामा की अगवानी की और गर्मजोशी के साथ दोनों नेता एक दूसरे से गले मिले.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)