शेयर बाज़ार उछले, सेंसेक्स 29,000 के पार

bse_sensex_building

इमेज स्रोत, AFP

यूरोप की अर्थव्यवस्था में नकदी झोंकने के यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) के ऐलान का असर भारत के शेयर बाज़ारों पर भी नज़र आया और सेंसेक्स, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए.

इस कारोबारी हफ़्ते के आख़िरी दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 273 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 29,279 अंकों तक बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ़्टी 74 अंक की बढ़त के साथ 8,835 पर बंद हुआ, जो इसका अब तक का उच्चतम स्तर है.

शेयरों में तेज़ी

ईसीबी मुख्यालय

इमेज स्रोत, AFP

कारोबारी सत्र के दौरान कैपिटल गुड्स, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में मज़बूती रही.

एचडीएफ़सी और टाटा मोटर्स के शेयर लगभग 4 प्रतिशत की तेज़ी के साथ बंद हुए.

भारती एयरटेल पौने चार प्रतिशत, सिप्ला साढ़े तीन प्रतिशत और एलएंडटी 2.5 प्रतिशत के उछाल के साथ बंद हुए.

भारतीय बाज़ारों के अलावा एशियाई बाज़ारों में भी तेज़ी देखी गई. जापान का निक्कई 225 बढ़ा, जबकि चीन के शंघाई, हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में लगभग एक प्रतिशत की बढ़त रही.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>