पैसे लेने वाले बयान पर केजरीवाल को नोटिस

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, AP

मतदाताओं को अन्य पार्टियों से पैसे लेने वाले अरविंद केजरीवाल के बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें <link type="page"><caption> नोटिस</caption><url href="http://eci.nic.in/eci/eci.html" platform="highweb"/></link> भेजा है.

आयोग ने केजरीवाल को जवाब देने के लिए मंगलवार शाम तक का समय दिया है.

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल ने 18 जनवरी को दिल्ली में एक जनसभा में कहा था, "दोनों पार्टियों के लोग पैसे देने आएंगे, मना मत करना....अगर कोई न आए तो उनके दफ़्तर चले जाना. लेकिन वोट हमें देना."

<link type="page"><caption> इस बयान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/01/150119_take_money_bjp_congress_pk.shtml" platform="highweb"/></link> को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल की कड़ी आलोचना की थी.

शिकायत

अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करने की बात कही थी और आयोग ने नोटिस केसी मित्तल की शिकायत पर भेजा है.

शिकायत में आरोप लगाया गया है, "आप पार्टी ने जानबूझकर रिश्वत लेने के लिए लोगों को उकसाने का काम किया है."

अपनी वेबसाइट पर जारी नोटिस में आयोग ने कहा है कि इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र गुप्ता से भी शिकायत मिली है.

आयोग को दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से उस जनसभा का वीडियो भी मिला है.

आयोग ने नोटिस में कहा है कि, "प्रथम दृश्टया यह बयान देकर आपने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>