केजरीवाल को चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल को चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की है. केजरीवाल ने कथित तौर पर भाजपा पर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार चुनाव आयोग ने भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की शिकायत के बाद केजरीवाल को प्रथम दृष्टया चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा है.

सतीश उपाध्याय

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, भाजपा नेता सतीश उपाध्याय

भाजपा ने आयोग के फ़ैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हम आयोग के हमारी शिकायत का संज्ञान लेने का स्वागत करते हैं.

दिल्ली में विधान सभा की 70 सीटों के लिए सात फ़रवरी को मतदान होगा. दस फ़रवरी को मतगणना होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>