एचएस ब्रह्मा बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त

हरि शंकर ब्रह्मा, मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत

इमेज स्रोत, ECI

हरिशंकर ब्रह्मा को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है.

ब्रह्मा 16 जनवरी को पदभार ग्रहण करेंगे.

ब्रह्मा, गुरुवार को रिटायर हुए वीएस संपत की जगह लेंगे.

भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार ब्रह्मा 1975 बैच के आंध्र प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं.

भारत चुनाव आयोग

इमेज स्रोत, Election Commission of India

ब्रह्मा को अगस्त 2010 में चुनाव आयुक्त बनाया गया था. चुनाव आयोग में आने से पहले वो ऊर्जा सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>