झूठे हैं केजरीवाल: अजय माकन

अजय माकन, कांग्रेस

इमेज स्रोत, PTI

कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी अजय माकन ने शनिवार को हुई एक प्रेस कान्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल अपने झूठे वादों से लोगों को गुमराह करते हैं.

माकन ने कहा, "केजरीवाल ख़ुद अपने उन वादों से मुकर गए थे जिनमें उन्होंने कहा था कि वे जीतने के बाद साधारण तरीक़े से रहेंगे और लाल बत्ती वाली गाड़ी, सुरक्षाकर्मी और बड़ा सरकारी बंगला नहीं लेंगे."

केजरीवाल के शपथ पत्र का ज़िक्र करते हुए माकन ने कहा कि हालांकि केजरीवाल ने उसके बाद न केवल लाल बत्ती वाली कार और सुरक्षाकर्मियों का उपयोग किया बल्कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने आठ कमरे वाला सरकारी मकान भी लिया.

भरोसे का सवाल

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Reuters

माकन ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि केजरीवाल ने पहले कहा था कि वह कुछ भी करने से पहले लोगों से राय लेंगे, लेकिन क्या उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने से पहले लोगों से पूछा था?

माकन ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि लोग ऐसे इंसान का कैसे भरोसा कर सकते हैं जो अपने वादों से मुकरने में बिल्कुल भी समय नहीं लेता.

अजय माकन ने कहा, "जिस व्यक्त की राजनीति झूठ और झूठे वादों पर टिकी है वह भ्रष्टाचार से कैसे लड़ सकता है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>