जारी है राम रहीम की फ़िल्म पर विवाद

इमेज स्रोत, HAQEEQAT ENTERTAINMENT
धार्मिक गुरु गुरमीत राम रहीम सिंह की फ़िल्म एमएसजी (मैसेंजर ऑफ़ गॉड) पर विवादों का सिलसिला थम नहीं रहा है. यह फ़िल्म पहले 16 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी. फ़िल्म की रिलीज़ फ़िलहाल टल गई है.
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह ने शुक्रवार को होने वाला फ़िल्म का प्रीमियर भी टाल दिया.
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वो फ़िल्म में ख़ुद को भगवान के रूप में नहीं प्रस्तुत कर रहे हैं, न ही वो किसी धर्म की भावनाएँ आहत कर रहे हैं.
गुरमीत राम रहीम सिंह ने फ़िल्म के रिलीज़ की नई तारीख़ के बारे में पूछने पर कहा कि इसके बारे में विचार-विमर्श हो रहा है.
स्थानीय पत्रकार दलजीत अमी के अनुसार पंजाब के भटिंडा के सिनेमाघरों के मालिकों ने फ़िल्म को न दिखाने का निर्णय लिया है.
वहीं हरियाणा के अंबाला में अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म के विरोध में सिनेमाघरों के सामने विरोध प्रदर्शन किया है.
सैमसन का इस्तीफ़ा

इमेज स्रोत, dearasachchasauda
इससे पहले फ़िल्म को फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन एपेलेट ट्राईब्यूनल (एफ़सीएटी) से मंज़ूरी मिलने के बाद सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन(सीबीएफ़ई) की प्रमुख लीला सैमसन ने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. सीबीएफ़ई ने एमएसजी को ट्राईब्यूनल में भेजा था.
सैमसन ने कहा कि बोर्ड के मामले में हस्तक्षेप किया जा रहा है. उन्होंने बोर्ड में भ्रष्टाचार का भी मामला उठाया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












