अर्जी खारिज, संजय फिर पहुंचे जेल

इमेज स्रोत, Reuters

जेल से मिली छुट्टी पर विवादों के बाद फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर पुणे की येरवडा जेल पहुंच गए हैं.

संजय बीते 24 दिसंबर को जेल से छुट्टी पर घर आए थे. बाद में उन्होंने ख़राब सेहत का हवाला दे कर छुट्टी बढ़ाने की अर्जी दी थी.

दत्त की इस अर्जी पर विवाद खड़ा हो गया और उनकी अर्जी नामंजूर कर दी गई.

करीब 15 दिन अपने परिवार के साथ बिताने के बाद शनिवार को उन्होंने समर्पण कर दिया.

sanjay dutt, yerwada, jail, pune, 1993 bomb blast

इमेज स्रोत, AFP

संजय 1993 के सीरियल बम विस्फोट के मामले में 42 महीनों की सजा काट रहे हैं.

जेल जाने से पहले संजय दत्त ने मीडिया कहा ''मैं आपका सम्मान करता हूँ, आप मेरा सम्मान करें.''

दत्त बोले कि जेल से छुट्टी हर कैदी को मिलती है जो उन्हें भी मिली और उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं दिया गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>