ममता बनर्जी के भतीजे को तमाचा जड़ा

इमेज स्रोत, PTI
तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को पार्टी की रैली के दौरान एक युवक ने थप्पड़ जड़ दिया.
पार्टी की युवा शाखा की यह रैली पूर्वी मिदनापुर ज़िले के चांदीपुर में हो रही थी जिसे अभिषेक बनर्जी संबोधित कर रहे थे.
टेलीविज़न चैनलों में एक युवक को मंच पर चढ़कर अभिषेक बनर्जी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है.
समर्थकों ने युवक को पीटा

इमेज स्रोत, AFP GETTY
इसके बाद तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को उस युवक को काबू करने की कोशिश की. टीवी चैनलों पर दिखाया गया है कि अभिषेक बनर्जी के समर्थक उस युवक की पिटाई कर रहे थे.
अभिषेक तृणमूल यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








