कृषि मंत्री शरद पवार को थप्पड़ मारा

केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को एक व्यक्ति ने दिल्ली के एनडीएमसी सेंटर में थप्पड़ मार दिया.

हमलावर ने बताया कि वह भ्रष्टाचार के बढ़ते मामलों से आहत था.

टीवी चैनलों के कैमरों के सामने हमलावर ने अपना नाम हरविंदर सिंह बताया है.

हमलावर का दावा है कि रोजमर्रा की चीज़ों के दाम बढ़ने के लिए शरद पवार भी ज़िम्मेदार है.

हरविंदर सिंह वही व्यक्ति है जिन पर शनिवार को पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम पर हमला करने का आरोप है.