बेंगलुरु में धमाका, एक महिला की मौत

बेंगलुरु
    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार शाम एमजी रोड के पास हुए विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई है और पांच अन्य लोग घायल हैं.

पुलिस का कहना है कि मृतक महिला का नाम भवानी है और उम्र 38 वर्ष है. पुलिस के अनुसार भवानी चेन्नई की रहने वाली हैं.

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एमएन रेड्डी ने बीबीसी को बताया, "कम तीव्रता का यह विस्फोट आईईडी से कराया गया था. पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है."

धमाका रात को 8.38 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि पुलिस सुराग जुटाने के काम में लग गई है और फ़ॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.

धमाके में घायल होने वालों में विनय भी शामिल हैं

इमेज स्रोत, BBC World Service

इमेज कैप्शन, धमाके में घायल होने वालों में विनय भी शामिल हैं

सहयोग का वादा

एमजी रोड के सामने चर्च स्ट्रीट पर एक नामचीन रेस्तरां के प्रवेश द्वार पर रखे गए गुलदस्ते में यह विस्फोट हुआ.

पुलिस आयुक्त रेड्डी ने कहा, "शहर में इस तरह की घटना की आशंका थी, लेकिन कोई विशेष जानकारी नहीं थी."

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि उन्होंने बेंगलुरु में हुए विस्फोट के सिलसिले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया से बात की है और मुख्यमंत्री ने उन्हें हालात की जानकारी दी.

वहीं केंद्रीय क़ानून मंत्री सदानंद गौड़ा ने घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि केंद्र सरकार राज्य को हर संभव मदद देगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>