जम्मू-कश्मीर में सभी विकल्प खुले: जेटली

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर उसके सभी विकल्प खुले हैं और देश की एकता, विकास और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए भाजपा बढ़ेगी.
जम्मू में भाजपा विधायकों की बैठक ख़त्म होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में वित्त मंत्री और पार्टी पर्यवेक्षक अरुण जेटली ने कहा, "बैठक में सभी विधायकों से राय ली गई और नेतृत्व कौन करे इस पर भी विचार हुआ."
उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में आम सहमति से तय किया गया कि विधायक दल के नेतृत्व का फ़ैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर छोड़ दिया जाए.
पॉपुलर वोट
सरकार गठन की संभावनाओं पर जेटली ने कहा, "कई विकल्प हैं. विधानसभा में कहाँ बैठना है, इस बारे में भी विकल्प खुले हैं. सरकार कैसे बनानी है, इसके भी विकल्प खुले हैं."

इमेज स्रोत, AFP
सरकार बनाने के लिए गठजोड़ के सवाल पर जेटली ने कहा कि फिलहाल पार्टी निर्दलियों के संपर्क में है.
जेटली ने कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर की 87 सीटों में से 76 पर ही चुनाव लड़ा था और उसे दूसरी पार्टियों के मुक़ाबले सबसे अधिक वोट मिले हैं.
उनका दावा था, "भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला, लेकिन पॉपुलर वोट मिला है."
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












