उमर अब्दुल्ला से नहीं हुई बैठक: राम माधव

इमेज स्रोत, AFP

जम्मू कश्मीर में विधानसभा नतीजे आने के बाद वहां किसकी सरकार बनेगी, इसे लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है.

इस बीच भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने बीबीसी से बातचीत में बताया है कि उनकी उमर अब्दुल्ला से कोई मुलाक़ात नहीं हुई है.

भारतीय मीडिया में ये अटकलें चल रही थीं कि दिल्ली में उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी नेताओं से मुलाक़ात की है.

जम्मू कश्मीर चुनाव नतीजों में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है.

कौन बनाएगा सरकार

इमेज स्रोत,

पीडीपी 28 सीटें जीतकर विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है और भाजपा 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस 15 सीटें जीतकर तीसरे स्थान पर है. वहीं 12 सीटें जीतकर कांग्रेस चौथे स्थान पर है.

ऐसे में सरकार गठन के कई समीकरण उभरकर सामने आ रहे हैं और सबकी नज़रें इस पर टिकी हैं कि कौन से दल मिलकर सरकार बनाएंगे.

इस बीच उमर अब्दुल्ला ने इस बात का खंडन किया है कि उन्होंने आज अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि उन्हें तो वैसे भी 27 दिसंबर को विदेश जाना था.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>