धर्मांतरण पसंद नहीं तो क़ानून बनाने में मदद करें: भागवत

मोहन भागवत, धर्मांतरण

इमेज स्रोत, AFP

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि अगर दूसरे धर्मों के लोग हिंदू नहीं बन सकते तो फिर हिंदुओं का धर्मांतरण भी नहीं होना चाहिए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार संघ प्रमुख ने सरकार से मांग की है कि वह संसद में धर्मांतरण के खिलाफ़ कानून लाए.

उन्होंने यह भी कहा है, "जबरन या लालच देकर धर्मांतरित किए गए लोगों की हिंदू धर्म में वापसी के लिए उनका संगठन कोशिश करता रहेगा."

धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर लगातार संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच गतिरोध चल रहा है.

धर्मांतरण, आगरा

इमेज स्रोत, Jaiprakash Baghel

आगरा में कथित धर्मांतरण की घटना के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है.

संसद में इस मुद्दे पर पूरे हफ़्ते हंगामा होता रहा. विपक्षी दल इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग पर अड़े हैं.

धर्मांतरण पर कानून

उधर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि उनकी पार्टी जबरन धर्मांतरण के ख़िलाफ़ है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर दूसरी राजनीतिक पार्टियां धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर गंभीर हैं तो उन्हें धर्मांतरण विरोधी क़ानून से जुड़े बिल का समर्थन करना चाहिए.

इमेज स्रोत, Reuters

केरल के पलक्कड़ में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरूआत करने पहुंचे शाह ने कहा पत्रकारों से कहा, "बीजेपी जबरन धर्मांतरण के ख़िलाफ़ है और इसलिए हम क़ानून लाना चाहते हैं."

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हिंदूवादी संगठन के ज़रिए कथित धर्मांतरण की घटना पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह मामला कोर्ट में है इसलिए उसके बारे में वो कुछ नहीं कह सकते.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>