बैन के बावजूद चल रही है उबर टैक्सियाँ?

दिल्ली में उबर के ज़रिए बुक की गई टैक्सी में कथित बलात्कार के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रतिबंध की घोषणा तो कर दी गई है, मगर उस पर अमल होता नहीं दिख रहा है.
यह स्पष्ट नहीं है कि दिल्ली पुलिस को प्रतिबंध लागू करने का निर्देश जारी किया गया है या नहीं.
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि "परिवहन के किसी भी साधन पर प्रतिबंध लगाना ठीक नहीं है, इससे लोगों को असुविधा होती है, बैन समाधान नहीं है, समाधान व्यवस्था में बदलाव से होगा."
केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव राकेश सिंह ने एक फ़ैक्स मैसेज भेजकर राज्यों के गृह सचिवों और पुलिस प्रमुखों से कहा है कि वे ऐसी सभी टैक्सी सेवाओं पर रोक लगा दें जो राज्यों में रजिस्टर्ड नहीं हैं.
पाँच मिनट में टैक्सी
इस बीच, बीबीसी संवाददाता ने जब कंपनी के ऐप से गाड़ी बुक की तो उन्हें तत्काल गाड़ी उपलब्ध होने का संदेश मिल गया.
बीबीसी ने जब इस कंपनी के ऐप पर गाड़ी माँगी तो पाँच मिनट में ड्राइवर और गाड़ी के उन तक पहुँचने का संदेश मिला.
उबर के ऐप ने आने वाली गाड़ी का नंबर, ड्राइवर का नाम और उसका फ़ोन नंबर भी दिया है.
शनिवार को इस टैक्सी सेवा के एक ड्राइवर पर एक महिला यात्री के बलात्कार का आरोप लगा था.

इमेज स्रोत, Getty
अदालत ने बलात्कार के अभियुक्त ड्राइवर को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
इस मामले में जब बीबीसी ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया तो उन्होंने परिवहन विभाग से बात करने को कहा.
वहीं दिल्ली के परिवहन विभाग ने कहा कि इस पर वे एक बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












