कश्मीर और झारखंड में तीसरे दौर का मतदान

कश्मीरी महिलाएँ वोट देते हुए

इमेज स्रोत, EPA

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर और झारखंड में मंगलवार को विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है.

इस चरण में जम्मू-कश्मीर की 16 सीटों और झारखंड में 17 सीटों पर मतदान हो रहा है.

तीसरे चरण में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत झारखंड में 289 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि निवर्तमान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह समेत कश्मीर में 144 उम्मीदवार हैं.

झारखंड की 17 सीटों में 14 सीटें नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं, जहां मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

मुख्य रूप से घाटी में केंद्रित तीसरे चरण के मतदान से पहले उरी, पुलवामा, शोपियां आदि में चरमपंथी हमले हुए हैं.

सुरक्षा एजेंसियों की कोशिश है कि मतदान शांतिपूर्ण हो और लोग बिना भय के वोट दे सकें.

रिकॉर्ड मतदान

भारत निर्वाचन आयोग, भारत

इमेज स्रोत, Election Commission of India

दूसरे चरण में चरमपंथी हमलों के बीच जम्मू-कश्मीर में 71 प्रतिशत तो नक्सली हिंसा से ग्रस्त झाखंड में 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

इससे पहले दोनों राज्यों में हुए दो चरणों के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में मतदाता घर से बाहर निकले.

झारखंड में विधानसभा की कुल 81 सीटें और जम्मू-कश्मीर में 87 सीटें हैं.

भारतीय चुनाव आयोग के अनुसार, दोनों राज्यों में 14 दिसंबर को चौथे चरण और 20 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>