सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर

रसोई गैस दाम वृद्धि विरोध प्रस्ताव

इमेज स्रोत, EPA

भारत में रसोई गैस के सब्सिडी रहित सिलिंडर की कीमत 13 रुपये प्रति सिलिंडर कम कर दी गई.

अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल कीमतें कई सालों में सबसे कम होने पर हवाई जहाज़ के ईंधन के दाम भी 4.1 फ़ीसदी कम किए गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तेल कंपनियों ने ऐलान किया है कि बिना सब्सिडी वाला सिलिंडर अब 865 के बजाय 752 रुपये का मिलेगा.

'ब्रेंट न्यूनतम पर'

एलपीजी

इमेज स्रोत, BBC World Service

सब्सिडी रहित गैस सिलिंडर की कीमतें अगस्त से पांचवी बार कम की गई हैं. सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर का कोटा पूरा होने के बाद लोगों को बाज़ार मूल्य पर यह सिलिंडर लेना होता है.

व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के दाम भी 170.5 रुपये प्रति सिलिंडर कम किए गए हैं, जिससे यह तीन साल के न्यूनतम पर आ गया है.

एविएशन टर्बाइन फ़्यूल (एटीएफ़) की कीमत भी दिल्ली में 4.1 फ़ीसदी या 2594.93 रुपए कम की गई है. यह दाम भी प्रति महीने के औसत से पांचवीं बार कम किए गए हैं.

विश्व के आधे से ज़्यादा तेल के लिए मानदंड दर्जा माने जाने वाला ब्रेंट गिरकर 68.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. अक्तूबर 2009 के बाद यह न्यूनतम स्तर है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>