रोहतक: लड़कियों से छेड़छाड़ में तीन गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, YOUTUBE
- Author, दिलनवाज़ पाशा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
हरियाणा के रोहतक में चलती बस में लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ़्तार किया है.
रोहतक के पुलिस अधीक्षक शशांक ने बीबीसी को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभियुक्तों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है.
रविवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें दो लड़कियां कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले तीन युवकों से निपट रही हैं.
दोनों लड़कियों में से एक लड़की ने घटना के बारे में बीबीसी को बताया, ''बस में सवार एक महिला से हमने कहा था कि वो वीडियो रिकॉर्ड कर लें क्योंकि हम उन लड़कों को जानते नहीं थे. सज़ा दिलाने के लिए उनकी पहचान होना ज़रूरी था.''
'जबाव मांगा जाएगा'

न्यूज़ चैनलों पर दिखाए जा रहे वीडियो में कुछ लड़के दो लड़कियों के साथ मारपीट करते नज़र आ रहे हैं.
दोनों लड़कियां बहनें हैं और बताया जाता है कि घटना के वक्त वे अपने कॉलेज से लौट रही थीं.
वीडियो में दिखाया गया है कि इनमें से एक लड़की कथित छेड़छाड़ का विरोध करते हुए अपनी बेल्ट उतारकर लड़के की पिटाई कर रही है.
वीडियो में नज़र आ रहा है कि बस में सवार अन्य लोग इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर रहे हैं.
इस घटना से जुड़ी दोनों बहनें सोनीपत ज़िले की रहने वाली हैं. लड़कियों ने घर पहुँचकर परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई.
वहीं हरियाणा सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने इस घटना पर बीबीसी से कहा, ''बस कंडक्टर और ड्राइवर ने अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं की. उन्हें निलंबित तो किया ही जाएगा, जबाव भी मांगा जाएगा.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












