'पाँच-छह से ज्यादा भारतीय जिहादी गुटों में नहीं'

इमेज स्रोत, AFP

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि पाँच ऐसे मामले हैं जिनमें भारतीय युवकों ने विदेशी जिहादी गुटों में शामिल होने की कोशिश की है.

हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में डोभाल ने ये बात कही.

भारतीय मुसलमानों के सीरिया, इराक़ और अफ़ग़ानिस्तान में जिहादी गुटों में शामिल होने से जुड़ा सवाल उठने पर डोभाल ने कहा, "निश्चित संख्या के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. इतना तय है कि कम से कम पाँच या छह मामले सामने आए हैं जिनमें युवाओं ने आईएस में शामिल होने की कोशिश की है. किसी भी हाल में यह संख्या 10 से ज़्यादा नहीं है."

अजित डोभाल ने यह भी कहा कि चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट यानी आईएस भारत के लिए उतना बड़ा ख़तरा नहीं है.

उन्होंने कहा, ''यह देश अंदरूनी तौर पर बहुत मज़बूत है. भारत में जितने भी उलेमा हैं सबने उन्हें ग़ैर-इस्लामिक क़रार दिया है."

पाकिस्तान-चीन दोस्ती

आईएस ने सीरिया के एक बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर रखा है.

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, आईएस ने सीरिया के एक बड़े हिस्से पर क़ब्ज़ा कर रखा है.

पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में चीन और पाकिस्तान की साझा गतिविधियों के सवाल पर डोभाल ने कहा कि भारत को इसकी जानकारी है.

उन्होंने कहा, "हमें पता है कि वहां पर निर्माण चल रहा है, सड़कें बनाई जा रही हैं. हम उस पर नज़र रखे हुए हैं. इनके नतीजे देखने होंगे. हम इन बातों को रणनीतिक तौर पर चीन और पाकिस्तान के साथ उठाते रहे हैं. मेरे ख़्याल से सरकार को इन हालात का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi?fref=photo" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>