दस्तारबंदी पर रोक से हाई कोर्ट का इनकार

इमेज स्रोत, AFP

दिल्ली हाई कोर्ट ने जामा मस्जिद के शाही इमाम की तरफ़ से अपने बेटे को नायब इमाम बनाने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

कई संगठनों ने शाही इमाम अहमद बुख़ारी के इस क़दम का विरोध करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

बुख़ारी के बेटे की दस्तारबंदी शनिवार को होनी है.

वैसे इस दस्तारबंदी को लेकर राजनीतिक विवाद भी हुआ क्योंकि इसमें शामिल होने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ को तो आमंत्रित किया गया है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नहीं.

इमेज स्रोत, AFP

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इमाम का पद इस्लाम में या फिर भारतीय क़ानून के तहत पुश्तैनी नहीं है और ख़ुद इमाम बुख़ारी वक़्फ़ बोर्ड की तरफ़ से नियुक्त किए गए हैं, ऐसे में उन्हें अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करने का अधिकार नहीं है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दस्तारबंदी को रुकवाने के लिए हाई कोर्ट में तीन याचिकाएं दायर हुई हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>