'तालिबान, दाऊद के फंड' से मुलायम के लिए पार्टी?

आज़म ख़ान और मुलायम सिंह यादव

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म ख़ान ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन की भव्य पार्टी रामपुर में दी है.

लेकिन इस भव्य पार्टी को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आज़म ख़ान ने एक और विवादित बयान दिया है.

जब पत्रकारों ने उनसे इस पार्टी के लिए फंड को लेकर सवाल पूछे, तो आज़म ख़ान ने व्यंग्य में कहा कि ये सब तालिबानी फंड से हो रहा है.

पहले तो उन्होंने इस पार्टी को सही ठहराते हुए ये कहा कि मुलायम सिंह 75 बरस के हुए हैं और इससे बड़ी ख़ुशी की क्या बात हो सकती है.

लेकिन दूसरे ही क्षण जैसे ही पत्रकारों ने फंडिंग को लेकर सवाल पूछे, उनके सुर बदल गए.

किसका फंड

आज़म ख़ान

इमेज स्रोत,

इमेज कैप्शन, आज़म ख़ान उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री भी हैं

उन्होंने कहा, "सब तालिबानी फंड से है. तालिबान से आया है. कुछ दाऊद ने दिया है. कुछ अबू सालेम ने दिया."

आज़म ख़ान ने सवालों का सीधा जवाब नहीं दिया. आज़म ख़ान की ओर से दी जा रही इस भव्य पार्टी को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सवाल उठाए हैं.

भाजपा का आरोप है कि सरकारी पैसे से ये पार्टी आयोजित की गई है.

दो दिनों तक चलने वाले इस समारोह के लिए रामपुर शहर को ख़ूब सजाया गया है. समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के भी शामिल होने की उम्मीद है.

(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)