नसबंदीः सरकारी डॉक्टर सामूहिक अवकाश पर

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
छत्तीसगढ़ में नसबंदी के बाद हुई महिलाओं की मौत के बाद गिरफ्तार डॉक्टर आरके गुप्ता की रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार को राज्य के सरकारी डॉक्टर एक दिन के सामूहिक अवकाश पर हैं.
हालांकि राज्य भर में आपातकालीन सेवाओं को इस हड़ताल से मुक्त रखा गया है.
छत्तीसगढ़ चिकित्सा अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रमोद तिवारी के मुताबिक़ यह सांकेतिक कार्रवाई है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने डॉक्टर को रिहा नहीं किया तो वे कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे.

इमेज स्रोत, Reuters
वहीं दूसरी ओर डॉक्टरों के एक दूसरे संगठन प्रदेश शासकीय चिकित्सक एसोसिएशन ने सामूहिक अवकाश का विरोध किया है.
इधर गौरेला में शिविर के बाद संरक्षित बैगा आदिवासी महिला चैतीबाई की मौत के मामले में उनके पति ने स्थानीय अदालत में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ता के खिलाफ़ शिकायत दर्ज की है.
उन्होंने इलाज के बहाने पत्नी चैती बाई को ले जाने और लापरवाही से उनकी नसबंदी करने का आरोप लगाया है.
क्रांगेस की पदयात्रा
सुनवाई के बाद पेंड्रारोड की प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने थाना प्रभारी को नोटिस जारी कर तीन दिसंबर तक पूरे मामले की जानकारी पेश करने का आदेश दिया है.

इमेज स्रोत, AFP
महिलाओं की मौत को लेकर कांग्रेस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल और मुख्यमंत्री रमन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर आक्रमक बनी हुई है. कांग्रेस ने शनिवार को बिलासपुर के पेंडारी ऑपरेशन शिविर से राजधानी रायपुर तक पदयात्रा निकालने की घोषणा की है.
पार्टी ने इसके अलावा राज्य के हर ज़िला मुख्यालय में ऐसी पदयात्राएं आयोजित करने की घोषणा की है. कांग्रेस ने 27 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी करने का एलान भी किया है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












