छत्तीसगढ़ का वो अस्पताल जहां नसबंदी के ऑपरेशन के बाद कई महिलाओं की मौत हो गई.
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के पेंडारी गांव में केंद्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत शनिवार को नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था.
इमेज कैप्शन, महिलाओं के लिए आयोजित इस नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद 13 महिलाओं की मौत हो गई और कई की हालत अभी भी चिंताजनक है.
इमेज कैप्शन, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर के चार अस्पतालों में 60 से अधिक महिलाएं नसबंदी के लिए भर्ती हुई थीं.
इमेज कैप्शन, गांववालों का आरोप है कि सरकारी लक्ष्य पूरा करने की हड़बड़ी में केवल छह घंटे के भीतर ज़िला अस्पताल में 83 महिलाओं की नसबंदी कर दी गई. सरकारी नियम के मुताबिक एक दिन में एक डॉक्टर केवल नसबंदी के केवल 35 ऑपरेशन कर सकता है.
इमेज कैप्शन, महिला नसबंदी शिविर में हुई महिलाओं की मौत ने सवाल खड़े किए हैं कि ऐसे शिविरों में महिलाओं को ही क्यों बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है जबकि पुरुषों पर उस तरह का दबाव नहीं बनाया जाता?