नसबंदी मामलाः मंत्री ने ली ज़िम्मेदारी

इमेज स्रोत, Alok Putul
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल ने नसबंदी ऑपरेशन के दौरान हुई 11 महिलाओं की मौत की नैतिक ज़िम्मेदारी ली है और आपराधिक मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.
उन्होंने बीबीसी संवाददाता मोहनलाल शर्मा से कहा कि विभाग का प्रमुख होने के नाते किसी भी अच्छी या बुरी घटना की नैतिक जिम्मेदारी मंत्री की होती है.
विपक्ष ने उनके इस्तीफ़े की मांग की है, लेकिन बीबीसी के इस बारे में पूछे गए सवाल को वे टाल गए.
सोमवार को राज्य के बिलासपुर में एक नसबंदी चिकित्सा शिविर में हुए ऑपरेशन के बाद इन महिलाओं की मौत हुई. चिकित्सकों के अनुसार लगभग 30 महिलाओं की हालत गंभीर है.

इमेज स्रोत, Alok Putul
अग्रवाल ने कहा, "प्रथम दृष्टया जो डॉक्टर इसके लिए ज़िम्मेदार हैं उनके ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और जाँच चल रही है."
राज्य सरकार ने इस मामले में चार डाक्टरों को निलंबित कर दिया है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर कमलप्रीत सिंह को पद से हटा दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.
दिशा-निर्देशों की अनदेखी
शनिवार को बिलासपुर के पेंडारी में एक सरकारी शिविर लगा था. ग्रामीणों का दावा है कि शिविर में एकमात्र डॉक्टर ने अपने सहयोगी के साथ महज़ छह घंटे में 83 महिलाओं का ऑपरेशन किया.

इमेज स्रोत, Alok Putul
स्वास्थ्य मंत्री ने माना कि नसबंद ऑपरेशन की प्राथमिक जाँच के अनुसार सरकार के दिशा-निर्देशों की अनदेखी हुई.
स्वास्थ्य मंत्री ने 'एक्सपायर्ड' दवाओं के प्रयोग की ख़बर पर कहा कि प्राथमिक जाँच में ऐसा नहीं पाया गया है.
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों से बातचीत के बाद उन्हें पता चला कि यह घोर लापरवाही का मामला है.
अग्रवाल ने कहा कि वो घटना के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












