599 रूपये में आईफ़ोन!

- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
भारत के दक्षिणी राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पुलिस ने इंटरनेट के ज़रिए ठगी करने के एक मामले में छह लोगों को गिरफ़्तार किया है.
बेंगलुरू पुलिस के मुताबिक, ये लोग ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देने वाली एक वेबसाइट चलाते थे.
बेंगलुरू के पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिषेक गोयल ने बीबीसी हिंदी को बताया कि इस बेवसाइट पर 599 रूपये का भुगतान करने पर इनाम के तौर पर एक आईफ़ोन देने का वादा किया गया था.
लेकिन जीतने वाले को ये कहकर आईफ़ोन देने से मना कर दिया जाता कि आप इसके बदले कोई दूसरी चीज़ चुन लीजिए.
पुलिस को इसकी सूचना तब मिली जब लोगों ने इस बारे में बेंगलुरू पुलिस के ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त अभिषेक गोयल का कहना है, ''इस वेबसाइट का नाम बिगशाप.कॉम है. कंपनी के खाते से 75 लाख रूपये मिले हैं. धोखाधड़ी से और कितने रूपये जमा किए गए हैं. हम इसकी जांच कर रहे हैं.''
पुलिस ने इस मामले में जिन छह लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से तीन मालिक और तीन प्रबंधक हैं, सभी की उम्र 20 से 30 साल के बीच है.
उनके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस का कहना है कि वेबसाइट चलाने वाली कंपनी ने सर्वर मुहैया कराने वाली कंपनी के ज़रिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट शुरू की थी और उसका अपना कोई सर्वर नहीं थी. इस वजह से पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












