नसबंदी: दवा कंपनियों पर एफ़आईआर का आदेश

इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL
- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, बिलासपुर से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नसबंदी के बाद महिलाओं की मृत्यु के सिलसिले में राज्य सरकार ने दवा कंपनियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.
नसबंदी के बाद मरने वाली महिलाओं की संख्या 15 हो गई है.
एक दिन पहले दवाइयों में गड़बड़ी की आशंका पर छह दवाओं और दूसरी चिकित्सा सामग्री को राज्य में प्रतिबंधित किया गया था.
इसके अलावा बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर एससी भांगे और सरकारी सर्जन डाक्टर आरके गुप्ता को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL
इनके अलावा इलाके के विकास खंड अधिकारी प्रमोद तिवारी और नसबंदी कार्यक्रम के राज्य समन्वयक केसी उरांव को भी निलंबित किया जा चुका है.
'प्रथम दृष्ट्या कार्रवाई'
इससे पहले गुरुवार को गिरफ़्तारी के बाद डॉक्टर आरपी गुप्ता को बिलासपुर की स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत में डाक्टर आरपी गुप्ता ने कहा था, “गड़बड़ी दवाओं में है लेकिन सरकार दवा कंपनियों के साथ मिली हुई है. ऊपर के लोगों के इशारे पर मुझे फंसाया गया है.”
इलाके के विकास खंड अधिकारी प्रमोद तिवारी ने भी दवाओं में गड़बड़ी के आरोप को दोहराया.

इमेज स्रोत, ALOK PRAKASH PUTUL
लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इन आरोपों को पूरी तरह से ख़ारिज किया है.
तीन दिन में दूसरी बार बिलासपुर के अस्पतालों में भर्ती पीड़ित महिलाओं को देखने पहुंचे रमन सिंह ने कहा, “किसी को बलि का बकरा नहीं बनाया जाएगा. दवाइयों के सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजे गए हैं. हम तत्काल प्रथम दृष्ट्या कार्रवाई कर रहे हैं.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












