पवार साथ में, तो हम विरोध में: उद्धव

उद्धव ठाकरे

इमेज स्रोत, PTI

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने पर उनकी पार्टी अगले 48 घंटे में फ़ैसला ले लेगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा एनसीपी का समर्थन लेगी, तो शिवसेना को अलग रास्ता अपनाना होगा.

शिवसेना विधायक दल की बैठक के बाद मुंबई के सेना भवन में उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

उद्धव ने कहा कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र विधानमंडल दल में पार्टी के नेता होंगे.

उन्होंने कहा कि शिवसेना हिंदू शक्ति के विभाजन के पक्ष में नहीं है.

ठाकरे और मोदी

उद्धव का कहना था, "मगर ऐसा नहीं हो सकता कि महाराष्ट्र के ख़िलाफ़ काम हो और हम चुप रहें. भगवा आतंकवाद कहने वालों का साथ लिया जाए और हम साथ रहें. ऐसा हुआ तो हम विपक्ष में बैठेंगे."

अनंत गीते

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शिवसेना नेता अनंत गीते के शामिल रहने पर उन्होंने कहा, "इस बारे मैं सही समय आने पर फ़ैसला करूंगा".

सुरेश प्रभु के भाजपा की सदस्यता लेने और मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सुरेश प्रभु ही वह व्यक्ति हैं जिनका नाम बालासाहेब ठाकरे ने अटलजी की 13 दिन की सरकार में मंत्री के लिए दिया था."

उद्धव ने कहा कि भाजपा को भूलना नहीं चाहिए कि पवार ने अटलजी की 13 दिन की सरकार गिराने में अहम भूमिका निभाई थी.

शिवसेना और भाजपा का 25 साल पुराना गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर टूट गया था.

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, शिवसेना और भाजपा का 25 साल पुराना गठबंधन सीट बंटवारे को लेकर टूट गया था.

उन्होंने कहा, "यह भाजपा को सोचना है कि क्या वह उन शरद पवार का समर्थन लेगी."

'अटकलें'

इससे पहले, शिवसेना ने रविवार दोपहर हुए मोदी मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया.

तभी से अटकलें थीं कि शिवसेना भाजपा से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर सकती है.

राजनीतिक हलकों में कहा जा रहा था कि शिवसेना चाहती थी कि महाराष्ट्र सरकार में उसकी हिस्सेदारी का फ़ॉर्मूला पहले तय हो, फिर केंद्रीय मंत्रिमंडल में उसके सदस्य शामिल किए जाने पर फ़ैसला हो.

मगर मोदी और भाजपा के राज्य नेतृत्व को सेना की यह शर्त मंज़ूर नहीं थी.

महाराष्ट्र में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, पर केंद्रीय स्तर पर शिवसेना अपने एक सदस्य अनंत गीते के साथ मोदी मंत्रिमंडल में हिस्सेदार बनी हुई थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>