पलटे उद्धव ठाकरे, शाह ने किया फ़ोन

उद्धव ठाकरे, शिवसेना, महाराष्ट्र, अमित शाह, भाजपा

इमेज स्रोत,

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे देवेंद्र फडणवीस के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे.

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता फडणवीस महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री होंगे. इससे पहले शिवसेना ने शपथग्रहण में शामिल न होने की बात कही थी.

शिवसेना की वरिष्ठ नेता नीलम गोरे ने स्थानीय पत्रकार अश्विन अघोर को बताया, "दो दिन पहले भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा था कि शपथग्रहण में शिवसेना कोई मंत्री नहीं होगा... हम इससे आहत थे..."

गोरे ने कहा, "लेकिन अब से थोड़ी देर पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को फ़ोन किया. उनसे बात करके पार्टी प्रमुख को लगा कि भविष्य में सकारात्मक चीज़ें होंगी. इसके बाद उन्होंने शपथग्रहण में जाने का फ़ैसला किया है."

शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने समाचार एजेंसी पीटीआई के बताया कि उद्धव ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के फ़ोन आने के बाद शपथग्रहण में जाने का फ़ैसला लिया है.

कभी हाँ, कभी ना

हालांकि शिवसेना संजय राउत ने गुरुवार रात को बीबीसी हिंदी के रोहित जोशी से कहा था, "हम कल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. लेकिन नई सरकार और नए मुख्यमंत्री को हमारी शुभकामनाएं है कि वो अच्छा काम करें."

उद्धव ठाकरे, शिवसेना, महाराष्ट्र

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, शिवसेना हालिया महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के बाद दूसरे स्थान पर रही.

288 सदस्यों वाली महाराष्ट्र विधान सभा में भाजपा को 122, शिव सेना को 63, कांग्रेस को 42 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 41 सीटें मिलीं हैं. वहीं अन्य दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों को 20 सीटें मिलीं.

शिवसेना ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है. हालांकि चुनाव से ठीक पहले भाजपा और शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>