इराक: आईएस नेताओं पर हवाई हमले

इमेज स्रोत, Getty

अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने इराक़ के मोसुल शहर में इस्लामिक स्टेट के नेताओं को लक्ष्य करके हवाई हमले किए हैं. हमले के वक़्त इन नेताओं की बैठक चल रही थी.

एक अमरीकी अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार को हुए हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के वाहनों के काफिले को भी निशाना बनाया गया.

हालांकि इस्लामिक स्टेट के नेता अबु बकर अल बग़दादी के बैठक में शामिल होने की पुष्टि नहीं हो सकी है.

अमरीका की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है ताज़ा हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के हथियारों से लैस दस ट्रक नष्ट कर दिए गए.

बम धमाके

इसी बीच इराक़ में शनिवार को कई स्थानों पर कार बमों से हमले हुए हैं. राजधानी बग़दाद में हुए हमलों में कम से कम 33 लोग मारे गए.

अमरीका ने शुक्रवार को ही पंद्रह सौ सैनिकों को इराक़ भेजा है.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, अमरीका ने शुक्रवार को ही पंद्रह सौ सैनिकों को इराक़ भेजा है.

उत्तरी शहर बैजी में भी इराक़ी सेना के क़ाफ़िले पर आत्मघाती हमला हुआ है.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में शीर्ष पुलिस अधिकारी लेफ़्टिनेंट जनरल फ़ैसल मलिक समेत आठ लोग मारे गए हैं.

अंतरराष्ट्रीय अभियान

शुक्रवार को ही अमरीका ने इराक़ में पंद्रह सौ अतिरिक्त सैनिक भेजने का फ़ैसला लिया था.

अमरीका के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय गठबंधन सेना ने अगस्त में इस्लामिक स्टेट पर हवाई हमले शुरू किए थे.

अब तक सैंकड़ों हवाई हमले किए जा चुके हैं जिनसे इस्लामिक स्टेट की हमले करने की क्षमता प्रभावित हो रही है.

इसी साल जून में इस्लामिक स्टेट ने इराक़ के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल पर क़ब्ज़ा कर लिया था.

इराक़ और सीरिया के बड़े हिस्से पर इस समय इस्लामिक स्टेट का क़ब्ज़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)