'फ़ायरिंग में मौतों' के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीनगर
भारत प्रशासित कश्मीर में दो युवकों के सेना की फ़ायरिंग में मारे जाने से गुस्साए लोगों ने कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों और प्रशासन के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी की.
उमर का ट्वीट
इस बीच, राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट किया है कि उन्होंने इस घटना के बारे में रक्षा मंत्री अरुण जेटली से बात की है.
उन्होंने कहा कि राज्य में सुरक्षा के बेहतर होते हालात में इस तरह कि घटना की कोई जगह नहीं है.

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR
सोमवार की शाम बडगाम ज़िले के चत्तरगाम में सुरक्षा नाक़े पर तैनात सैनिकों ने नियमित जांच के दौरान एक कार के नहीं रुकने पर गोलियां चला दी थी, जिसमें दो लोग मारे गए थे.
प्रदर्शन
इस घटना के विरोध में नौगाम और श्रीनगर के कुछ इलाक़ों में छिटपुट प्रदर्शन हुए, हालाँकि पुलिस ने लाठी-डंडों और आंसू गैस से प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया.
रक्षा मंत्री जेटली पहले ही इन मौतों पर अफ़सोस जता चुके हैं और उन्होंने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR
फ़ायरिंग में मारे गए बुरहान फ़ैसल यूसुफ़ के अंकल फ़ारुख़ अहमद ने कहा, "ये जांच और आयोग मज़ाक बन गए हैं. हम ये सब पिछले 25 साल से सुन रहे हैं. अब तक एक भी व्यक्ति को सज़ा नहीं हुई है. दिल्ली किस चीज़ का इंतज़ार कर रही है?"
वहीं बुरहान की बहन ने कहा, "भारत हमें भी बम से उड़ा दे. हम बार-बार नहीं मरना चाहते. दुनिया को हमारी फ़रियाद सुनने दें, हमारे साथ इंसाफ़ सुनिश्चित करें."
बंद का आह्वान

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR
इससे पहले, भारतीय सेना की 15वीं कोर के प्रवक्ता एनएन जोशी ने घटना पर दुख जताते हुए बीबीसी को बताया, "उन्हें पहले के दो नाक़ों पर भी रुकने का इशारा किया गया था, लेकिन उन्होंने अपनी कार वहां से भगा ली. हमारे पास ख़ुफ़िया जानकारी थी कि इस रास्ते से आतंकवादी गुजर रहे हैं."
शीर्ष अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने इन मौतों को 'हत्या' करार दिया है और बुधवार को घाटी बंद का आह्वान किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












