2जी मामले में दयानिधि मारन को समन

इमेज स्रोत, AFP
भारत के पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन को एयरसेल-मैक्सिस सौदे मामले में विशेष 2जी कोर्ट ने एक अभियुक्त के तौर पर तलब किया है.
कोर्ट ने दयानिधि मारन के भाई कलानिधि मारन और मलेशिया के बड़े कारोबारी टी आनंद कृष्णन को अभियुक्त के तौर पर दो मार्च, 2015 को अदालत में हाज़िर होने को कहा है.
कोर्ट की ओर से तलब किए जाने वालों में मलेशिया के मैक्सिस समूह के शीर्ष अधिकारी ऑगस्टस राल्फ मार्शल भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, PTI
इनके अलावा कोर्ट ने चार कंपनियों को अभियुक्त के तौर पर समन भेजा है. इसमें 'सन डायरेक्ट टीवी प्राइवेट लिमिटेड' का नाम भी शामिल है.
कथित 2जी घोटाला मामले में डीएमके के दो बड़े नेता ए राजा और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की बेटी कनिमोई पहले ही अभियुक्त के तौर पर जांच के घेरे में हैं.
दयानिधि मारन के ऊपर दूरसंचार मंत्री रहते हुए नवंबर 2006 में एयरसेल कंपनी को 14 टेलीकॉम सर्कलों में मोबाइल सेवा शुरू करने के लिए ग़लत ढंग से लाइसेंस देने का आरोप है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








