झारखंड और जम्मू-कश्मीर में 25 नवंबर से चुनाव

इमेज स्रोत, EPA
भारतीय चुनाव आयोग ने झारखंड और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है.
दोनों राज्यों में 25 नवंबर से पांच चरणों में मतदान होगा.
चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के ज़रिए यह जानकारी दी.
आयोग के अनुसार दोनों राज्यों में 25 नवंबर को पहले चरण का, दो दिसंबर को दूसरे चरण, नौ दिसंबर को तीसरे चरण, 14 दिसंबर को चौथे चरण और 20 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा.
झारखंड में विधानसभा में कुल 81 सीटें और जम्मू कश्मीर में 87 सीटें हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने बताया कि कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र दोनों राज्यों में शनिवार से ही आचार संहिता लागू हो जाएगी.
आयोग ने बताया कि दोनों राज्यों के अलावा दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव पांच चरणों में इन्हीं तारीखों पर होंगे.
दिल्ली की ये तीन सीटें महरौली, तुग़लकाबाद और कृष्णानगर की हैं. इन सीटों पर 25 नवंबर को चुनाव होंगे.
चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि अगर दिल्ली विधानसभा भंग हो जाती है तो दिल्ली के उपचुनाव नहीं होंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












