बंगलुरु स्कूल रेपः अभियुक्त गिरफ़्तार

बंगलुरु स्कूल, ऑर्चिड इंटरनेशनल
    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

बंगलुरु के एक निजी स्कूल में बच्ची के साथ हुए बलात्कार के मामले में पुलिस ने एक कार्यालय सहायक को गिरफ़्तार किया है.

पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी ने बताया, "पीड़ित का बयान मजिस्ट्रेट का सामने दर्ज कराया जा चुका है. पीड़िता की उम्र बहुत कम थी इसलिए अभियुक्त की पहचान के लिए नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस के बाल मनोविज्ञान विशेषज्ञों की सहायता ली गई."

रेड्डी के अनुसार अभियुक्त का नाम गुंडप्पा है. वह दो साल से स्कूल में काम कर रहा था.

पुलिस कमिश्नर ने कहा है, "सभी परिस्थितजन्य सबूत और साक्ष्य घटना की पुष्टि करते हैं."

पीड़ित बच्ची की उम्र तीन साल दस महीने है. बच्ची ने मंगलवार को स्कूल से लौटने के बाद माता-पिता से शिकायत की थी कि 'स्कूल के अंकल' की वजह से उसे दर्द हो रहा है.

उसके बाद बच्ची के माता-पिता ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई.

<link type="page"><caption> बच्चों को यौन उत्पीड़न से कैसे बचाएँ</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/140721_child_sex_abuse_protocols_aa.shtml?ocid=socialflow_twitter" platform="highweb"/></link>

बयान

भारत, बंगलुरु, स्कूल, रेप, बलात्कार, बच्ची

गुंडप्पा का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है.

शनिवार सुबह स्कूल चलाने वाले ट्रस्ट के सचिव को भी गिरफ़्तार किया गया.

उन्हें कर्नाटक सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा दर्ज धोखाधड़ी की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया.

बंगलुरु के पुलिस कमिश्नर एमएन रेड्डी के अनुसार मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई थी.

स्कूल के सचिव पर शिक्षा विभाग के नियमों की अवहेलना और 'ग़ैरक़ानूनी' ढंग से 'ऑर्किड, दि इंटरनेशनल स्कूल' चलाने का आरोप है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>