श्रीनगर में दिवाली मनाएंगे मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के बीच मनाने की घोषणा की है.

यह ऐलान खुद प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किया.

उन्होंने ट्वीट किया, "दिवाली के दिन 23 अक्टूबर को, मैं श्रीनगर में रहूंगा और दुर्भाग्यजनक बाढ़ से प्रभावित बहनों और भाइयों के साथ दिन गुज़ारूंगा."

पिछले महीने कश्मीर में आई अप्रत्याशित बाढ़ से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है.

'स्वागत'

उमर अब्दुल्ला

इमेज स्रोत, Getty

ख़ास बात यह है कि कश्मीर में इसी साल के अंत तक चुनाव होने हैं और कुछ लोग प्रधानमंत्री की इस पहल को इससे जोड़कर भी देख रहे हैं.

मगर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मोदी की इस पहल का स्वागत किया है.

उन्होंने ट्वीट किया, "मैं नरेंद्र मोदी की कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के साथ दिवाली मनाने की पहल का स्वागत करता हूं."

अब्दुल्ला ने लिखा, "हमें स्वागत करना चाहिए कि नरेंद्र मोदी अपना त्यौहार हमारे बीच मना रहे हैं, अपने घर पर नहीं. जैसा कि वह सामान्यतः करते."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>