मोदी के काम पर जनता की मुहर: अमित शाह

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि इन दोनों राज्यों में अब तक के चुनावी इतिहास में भाजपा की ये सबसे बड़ी जीत है.
हरियाणा और महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव नतीजों के बाद रविवार को दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए अमित शाह ने ये बातें कहीं.
अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसक गई है और भाजपा कांग्रेसमुक्त भारत के लक्ष्य की तरफ़ बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि यह हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता की जीत है. जनता ने निर्विवाद तौर पर नरेंद्र मोदी को अपना नेता माना.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट किया, "हम महाराष्ट्र की तरक़्क़ी के लिए कृतसंकल्प हैं और ऐसा महाराष्ट्र बनाएंगे जिस पर दुनिया को गर्व होगा."
जनता की मुहर
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिन आकांक्षाओं से देश की जनता ने भाजपा को केंद्र में अपना समर्थन दिया था, उसके कामकाज पर जनता ने एकतरह से मुहर लगाई है.

इमेज स्रोत, AFP
चुनावों से पहले कुछ ऐसे हालात बने कि हमें गठबंधन तोड़कर अकेले चुनाव लड़ना पड़ा. महाराष्ट्र में तो 74 सीटें ऐसी थी जहां भाजपा पहली बार लड़ी और जीती.
हरियाणा में पिछले चुनावों में भाजपा को सिर्फ़ चार सीटों पर जीत मिली थी, इस बार 48 से अधिक सीटें जीतना बहुत अहम है.
महाराष्ट्र में पिछले चुनाव में भाजपा को 14 प्रतिशत वोट मिले थे, इस बार यह प्रतिशत बढ़कर 27 हो गया.
शिव सेना है साथ!

इमेज स्रोत,
शिव सेना से रिश्ते तोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने शिवसेना के साथ कभी गठबंधन तोड़ने का प्रयास नहीं किया.
यही वजह है कि केंद्र में शिव सेना का मंत्री है और बीएमसी में भी दोनों पार्टियां साथ हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा गठबंधन का सम्मान किया है.
एनसीपी की पेशकश

इमेज स्रोत, BBC World Service
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में एनसीपी ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए बाहर से समर्थन देने की बात कही है. लेकिन अभी किसी पार्टी से बात नहीं हुई है.
अमित शाह ने कहा, "ये भी हक़ीक़त है कि जब समर्थन मिलता है, तभी सरकार बनती है."
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों में से भाजपा 122 सीटों पर आगे चल रही है. एनसीपी 42 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












