वंशवाद की राजनीति या राजनीति का वंशवाद

- Author, दलजीत अमी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
देवी लाल, बंसी लाल और भजन लाल का कभी हरियाणा की राजनीति पर दबदबा हुआ करता था.
ये तीनों नेता अब नहीं रहे लेकिन प्रदेश की राजनीति पर उनके परिवारों का असर बना हुआ है.
इन तीनों का ज़िक्र हरियाणा की राजनीति में परिवारवाद का पर्याय बन गया है.
और इस दायरे में मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और ओम प्रकाश चौटाला से लेकर इंदरजीत राव और सुषमा स्वराज तक सभी आ जाते हैं.
पंजाब यूनिवर्सिटी के राजनीति शास्त्री मोहम्मद ख़ालिद कहते हैं, "हरियाणा की राजनीति कुछ परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है. यह परिवार अपने साथ जाति आधारित वफ़ादारियां पाले हुए हैं. इनकी पकड़ को कमजोर करना इतना आसान नहीं है."
परिवार

इमेज स्रोत, BBC World Service
अब इन परिवारों का रुझान राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं से आगे बढ़ गया है.
कांग्रेस ने राज्य सरकार में वित्त मंत्री हरमोहिंदर सिंह चट्ठा के बेटे मंदीप सिंह, राव धर्मपाल के बेटे विरेंदर सिंह, बलबीर पाल शाह के भाई विरेंदर पाल शाह, फूल चंद मौलाना के बेटे वरुण चौधरी के साथ-साथ नवीन जिंदल की माँ सवित्री जिंदल को उम्मीदवार बनाया है.
भूपिंदर हुड्डा के बेटे दीपेंदर हुड्डा पहले ही सासंद हैं. भाजपा ने सुषमा स्वराज की बहन वंदना शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलोद) ने उम्मीदवारों में ओम प्रकाश चौटाला के बेटे और पोते शामिल हैं.
इस सियासी चलन पर राजनीति शास्त्री कंवलप्रीत कौर कहती हैं, "यह पता नहीं चलता कि पंजाब हरियाणा से सीख रहा है. ऐसा भी लगता है कि सभी कांग्रेस से सीख रहे हैं. अब यह रुझान पार्टियों और परिवारों से बड़ा हो गया है. परिवार के नाम पर आप को दूसरी पार्टियां भी उम्मीदवार बनातीं हैं."
'कुलीनतंत्र'

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस ने ओम प्रकाश चौटाला के भाई चौधरी रंजीत सिंह को अपने उम्मीदवार बनाया है.
इसी तरह हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजका) पूरी तरह भजन लाल परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है.
भजन लाल के बेटे कुलदीप विश्नोई और चंदर मोहन इस दल के बड़े उम्मीदवार हैं.
गोपाल कांडा की हरियाणा 'लोकहित पार्टी' और विनोद शर्मा की 'जन चेतना पार्टी' का वजूद भी उनके परिवारों के साथ जुड़ा हुआ है.
मोहम्मद खालिद पूछते हैं, "यह लोकतंत्र के नाम पर कुलीनतंत्र नहीं तो और क्या है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












