बिहारः छह दलित महिलाओं के साथ गैंगरेप

बिहार में गैंगरेप

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, मनीष शांडिल्य
    • पदनाम, पटना से बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए

बिहार के भोजपुर जिले की छह दलित महिलाओं के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है.

भोजपुर जिले के सिकरहट्टा थाने के कुरमुरी गांव में हुए इस गैंगरेप की पीड़ितों में तीन नाबालिग शामिल हैं.

छह दलित महिलाओं के साथ गैंगरेप की घटना बुधवार रात की है, लेकिन गुरुवार शाम को इसकी जानकारी मिल पाई है.

घटना की पुष्टि करते हुए भोजुपर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पीड़ितों ने गुरुवार की शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसमें तीन लोगों पर आरोप तय किया गया है.

मेडिकल जांच में सभी के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है. प्रशासन ने प्रत्येक पीड़िता को 90 हज़ार की सहायता राशि प्रदान की गई है.

सभी अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अभियुक्त जयप्रकाश को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया जबकि बाकी दो शुक्रवार को पुलिस की गिरफ्त में आए.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों में से एक का संबंध पूर्व में रणवीर सेना से रहा है और वह एक दर्जन से अधिक मामलों में अभियुक्त है.

गैंगरेप

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, गैंगरेप की छह पीड़ितों में से तीन नाबालिग हैं.

गुरुवार को भाकपा (माले) के एक जांच-दल ने डुमरिया गांव जाकर पीड़ितों से मुलाकात की.

इस संबंध में पार्टी के राज्य इकाई के सचिव कुणाल ने बताया कि कबाड़ बेचने का काम करने वाली सभी पीड़ित महिलाएं अपना सामान बेचने कुरमुरी गई थीं.

उनको कबाड़ का भुगतान करने में फुटकर पैसे नहीं होने के बहाने देरी की गई. और फिर शाम सात बजे के बाद उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया.

शुक्रवार को भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जिले के फतेहपुर बाजार को जाम किया.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>