मोदी अच्छे लेकिन अटल सबसे अच्छे: आडवाणी

इमेज स्रोत, AP
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश का अब तक का सबसे बेहतर प्रधानमंत्री बताया है. हालांकि उन्होंने मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे उनसे भी बहुत ख़ुश हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अहमदाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा, "मुझे इस बात का बहुत गर्व है कि नरेंद्र मोदी ने (प्रधानमंत्री के रूप में) अब तक काबिले-तारीफ योग्यता दिखाई है. मैं फख़्र के साथ कह रहा हूँ कि नरेंद्र भाई पूरी ज़िम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं और उन्होंने पूरे देश की वाहवाही पाई है."
मोदी की तारीफ करने के बावजूद आडवाणी ने अटल बिहारी वापजेयी को भारत का सर्वोत्तम प्रधानमंत्री बताया.
उन्होंने कहा, "भारत के इतिहास में अटल बिहारी वाजपेयी जैसा कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं हुआ. वाजपेयी को जो सम्मान मिला उसकी दूसरा कोई कल्पना भी नहीं कर सकता."

इमेज स्रोत, AFP
हाल ही में लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया था.
आडवाणी लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी को भाजपा प्रचार समिति का प्रमुख और प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के ख़िलाफ़ थे. बाद में उन्होंने कई मौकों पर मोदी की तारीफ की.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








