'सफ़ाई हमारा काम है, वो अपना काम करें'

इमेज स्रोत, Shailesh Mathur
- Author, आभा शर्मा
- पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
कमला चांगरा अब उम्र के सात दशक पार कर चुकी हैं. दो बेटों और पांच बेटियों की माँ कमला जब पीछे मुड़ कर देखती हैं तो बीते समय की ''बास''(गंध) उनका पीछा नहीं छोड़ती.
राजस्थान के कुचामन शहर के पास बूटरु गाँव से जयपुर ज़िले के सांभर क़स्बे में वो कम उम्र में ही ब्याह कर आयीं.
अपनी सास की अकेली बहू थीं इसलिए उनकी मदद के लिए जल्दी ही सर पर मैला ढोने के काम में लगना पड़ा.
वो कहती हैं, ''मुझे तो आते ही लगा दिया सास ससुर ने गंदीवाड़ा उठाने के काम में. अपने गाँव में मैंने ऐसा नहीं देखा था. मैं अपने नाक-मुंह पर ''डाटा'' (कसकर कपड़ा बांधना) लगा कर काम करती थीं पर बदबू के मारे माथा चकरा जाता था, उलटी आने लगती थी. घर लौट कर आने पर भी वही बदबू जैसे पीछा करती और रोटी भी नहीं भाती थी.”

इमेज स्रोत, Shailesh Mathur
वो कहती हैं, ''बहुत ही परेशानी होती थी, पूरे वक़्त वो ही सब दिखता.''
'सफ़ाई हमारा काम है'
यही कहानी तेली दरवाज़े में रहने वाली उनकी पड़ोसन कमला पवार की भी है. वो कहती हैं, ''शादी के बाद दो तीन साल बिठा कर सास ने इस गंदगी के काम में लगा दिया. पीड़ा तो बहुत ही महसूस हुई. नाक और मुंह पर ख़ूब डाटा लगाकर ही काम कर पाती थी.''
घर के सब लोग यही काम करते थे. अभी दो तीन साल से ही बंद हुआ है.
मज़दूरी के नाम पर आज से पचास साल पहले हर घर से मिलते थे कोई आठ आने और दोनों वक़्त का खाना. दो अक्तूबर से देश में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के बारे में दोनों को ज़्यादा जानकारी नहीं है.

इमेज स्रोत, PTI
पर कमला पवार का मानना है कि “बड़े अफ़सर झाड़ू उठाएँ और ख़ुद सफ़ाई करें, यह ग़लत है. वो अपना काम करें और सफ़ाई कर्मियों को अपना काम करना चाहिए.
वो कहती हैं, "हमारा काम सफ़ाई का है, यह हम करेंगे. वो दफ़्तर संभालें.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












